कपूरथला में नाबालिग स्टूडेंट लापता:नाना बोले- नाबालिग युवक साथियों संग भगाकर ले गया, 9वीं में पढ़ती
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

कपूरथला में एक नाबालिग स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है। आनंद पब्लिक स्कूल की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय स्टूडेंट 20 मई की सुबह 5:45 बजे घर से लापता हो गई। स्टूडेंट के नाना ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मोहब्बत नगर का रहने वाला कमल कुमार शादी का झांसा देकर उनकी नातिन को बहला-फुसलाकर ले गया है। इस मामले में उसके दो साथी अर्श और कार्ति भी शामिल हैं। दोनों रोज एवेन्यू के रहने वाले हैं। जांच अधिकारी एएसआई सुबेग सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार, स्टूडेंट को ले जाने वाला युवक भी नाबालिग है। पुलिस स्टूडेंट और आरोपियों की तलाश कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।