कपूरथला सैनिक स्कूल में नए ट्रेनिंग एरिया का उद्घाटन:उद्योगपति दलजीत छीना बोले- कठिन दिनचर्या छात्रों को बनाती है मजबूत
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

कपूरथला के सैनिक स्कूल में एसएसबी ऑब्सटेकल ट्रेनिंग एरिया का उद्घाटन उद्योगपति दलजीत छीना ने किया। छीना स्कूल के पूर्व छात्र हैं और 1979 से 1986 तक यहां पढ़े हैं। मुख्य अतिथि के रुप में कैडेट्स को संबोधित करते हुए उद्योगपति दलजीत छीना ने कहा कि यह स्कूल छात्रों को सिर्फ करियर के लिए नहीं, बल्कि जीवन के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि स्कूल की कठिन दिनचर्या छात्रों को इस्पात की तरह मजबूत बनाती है। जीवन के लिए सबक सिखाते हैं: छीना नए ट्रेनिंग एरिया में जीटीओ संरचनाएं, संतुलन बीम और रस्सी बाधाएं शामिल हैं। छीना ने कहा कि ये उपकरण न केवल शारीरिक प्रशिक्षण के लिए हैं, बल्कि जीवन के सबक भी सिखाते हैं।उन्होंने बताया कि यह संस्थान दशकों से सशस्त्र बल अधिकारी, सिविल सेवक, शिक्षक, उद्यमी, डॉक्टर, इंजीनियर और नेतृत्वकर्ता तैयार कर रहा है। कार्यक्रम में छीना ने स्कूल के विकास के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। यह लोग रहे उपस्थित समारोह की शुरुआत में स्कूल की प्राचार्या ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य कमांडर संदीप सिंह विर्क, स्कूल प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल उमेश मोले और वरिष्ठ अध्यापक डॉ. एचएस ईसर सहित स्कूल परिवार मौजूद था।