रक्तदान श्रेष्ठतम दान ठाणे ज़िला प्रशासन ने की रक्तदान की अपील

मुंबई,5 नवंबर (हि. स.) । कहा जाता है कि एक व्यक्ति द्वारा रक्तदान करने पर उस रक्त के सभी महत्वपूर्ण घटकों को अलग करके पाँच लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसीलिए रक्तदान सर्वोत्तम दान है। ठाणे ज़िले में पिछले कुछ दिनों से मरीज़ों के लिए रक्त की कमी हो रही है और ज़िला कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण पंचाल, ज़िला शल्य चिकित्सक डॉ. कैलाश पवार, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंगाधर पारगे और ज़िला सूचना अधिकारी मनोज सुमन शिवाजी सानप ने ज़िले के ज़्यादा से ज़्यादा नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की है।

इच्छुक रक्तदाताओं, गैर सरकारी संगठनों, कॉलेज के छात्रों को स्वेच्छा से रक्तदान करने की पहल करनी चाहिए और ज़रूरतमंद मरीज़ों की मदद करनी चाहिए और रक्तदान करके इस सामाजिक और राष्ट्रीय कार्य में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। इसके अलावा, यदि रक्तदान शिविर आयोजित करना है, तो नागरिकों को जिला रक्त आधान अधिकारी गिरीश चौधरी (9869685282) से संपर्क करना चाहिए, ठाणे जिला प्रशासन के माध्यम से एक अपील की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर