BJP मेयर बोले-अफसर 20 कॉल करने पर भी नहीं सुनते:हिसार में मंत्री पंवार के सामने दुखड़ा रोया; कहा- जनता के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है

हरियाणा के हिसार में BJP मेयर प्रवीण पोपली ने शुक्रवार को ग्रीवांस की मीटिंग में अपना दुखड़ा रोया। मेयर ने शिकायत सुनने पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार के सामने कहा कि शहर में जगह-जगह सीवरेज जाम है। अफसरों को 20 बार फोन करो तब भी नहीं सुनते। बुरा हाल है, जनता के सामने कई बार शर्मिंदा होना पड़ता है। दरअसल, ग्रीवांस कमेटी की बैठक में शिकायत नंबर 12 पर सुनवाई चल रही थी। यह समस्या शहर की महाबीर कॉलोनी के संबंध में थी। इसके शिकायतकर्ता राजाराम कहा कि महाबीर कॉलोनी में 2 साल से सीवरेज ओवरफ्लो चल रहे हैं। हम नरकीय जीवन जी रहे हैं। हर तरह की बीमारी यहां रहने वाले लोगों को लग रही, मगर समाधान नहीं हो रहा। इस पर BJP मेयर खड़े हो गए और कहा कि अधिकारी सिर्फ बातें करते हैं। हमने टेंडर लगा दिया, हाई परचेज कमेटी में मामला है। ये नहीं है कि हम सिटिजन को ठीक ठाक माहौल दे दें। आप मौके पर जाकर देखो, वास्तव में बहुत बुरा हाल है। 20 बार फोन कर दिए, मगर अधिकारी सुनते नहीं। मेयर ने पब्लिक हेल्थ अफसरों के नाम भी लिए। मेयर की शिकायत के बाद माहौल गर्माया, 2 PHOTO मेयर की बात मंत्री ने काटी, अब समाधान हो इसी दौरान मेयर की बात काटते हुए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि टेंडर और हाई परचेज कमेटी में मामला जाने के बाद समय लगता है, मगर जनता को तुरंत समाधान मिलना चाहिए। इस पर एक्सईएन बलकौर ने कहा कि हमने समाधान कर दिया है। इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि हमें सिर्फ आश्वासन मिलता है। इसके बाद मेयर फिर खड़े हुए और बोलने लगे। मेयर ने कहा कि मंत्री जी इन अधिकारियों से यह पूछ लो कि दोबारा तो नहीं होगा। आगे कहा कि आज भी समाधान तब हुआ जब पता था कि आज ग्रीवांस कमेटी की बैठक है। अब तो करना ही पड़ेगा। इससे पहले भी मैंने एक्सईन को 20 बार कहा। कार्रवाई के बजाय मंत्री बोले- क्लीनिंग करो वहीं, BJP मेयर को लगा कि मंत्री इस पर एक्शन लेंगे। मगर, मंत्री ने कहा कि जब तक वहां टेंडर नहीं लगता तब तक आप क्लीनिंग करो। अब पानी वहां पर नजर नहीं आना चाहिए। मंत्री ने कहा कि जब तक टेंडर ना लगे, तब तक उस एरिया की मॉनिटरिंग हो, रेगुलर वहां से पानी निकासी करवाई जाए। इस पर अधिकारियों ने कहा कि हमने डायवर्जन शुरू कर दिया है, अब वहां पानी नहीं भरेगा। इस पर मंत्री बोले- मैं किसी दिन खुद भी वहां जा सकता हूं। मंत्री ने शिकायतकर्ता से कहा कि मेयर साहब हमारे भाई हैं, उनको बता देना या मेरे नंबर पर फोन कर देना। इस दौरान मीटिंग में मंत्री ने अपना नंबर शिकायतकर्ता को दे दिया। ग्रीवांस कमेटी की बैठक में मंत्री ने 2 खास बातें बताईं...

   

सम्बंधित खबर