पंचकूला में 2 बच्चों के पिता की एक्सीडेंट में मौत:रिश्तेदार की शादी से लौट रहा था; बाइक को कार ने टक्कर मारी
- Admin Admin
- Nov 03, 2025
हरियाणा के पंचकूला में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पिंजौर के मग्नीवाला निवासी अब्दुल हमीद ने बताया कि वह अपने मामा के लड़के अख्तर अली के साथ बाइक पर शादी में जा रहा था। उनके साथ सलामू और ताज मोहम्मद, निवासी बख्शीवाला पतन, भी पंचकूला के सकेतड़ी में रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने गए थे। शादी से लौटते समय अमरावती पुल के नीचे एक कार चालक ने सलामू की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में सलामू और ताज मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सलामू को मृत घोषित कर दिया, जबकि ताज मोहम्मद को गंभीर चोटों के चलते भर्ती कर लिया गया। कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस पिंजौर थाना के जांच अधिकारी एएसआई कश्मीरी सिंह ने बताया कि अख्तर अली की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कार का नंबर मिल गया है और उसके आधार पर आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



