पंचकूला पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा:वाणिज्यिक मात्रा में लोमोटिल की 1320 गोलियां बरामद की, रिमांड के दौरान होगी पूछताछ

पंचकूला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास बड़ी संख्या में लोमिटिल गोलियां मिली हैं। एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि पिंजौर क्षेत्र में एक युवक नशीली गोलियों की सप्लाई करता है और वह अपने किसी साथी को सौंपने के लिए पिंजौर-बद्दी हाईवे से सटे सुखोमाजरी बाइपास के पास आएगा। इंचार्ज प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर विशेष निगरानी स्थापित की और रणनीतिक तरीके से रेड कर युवक को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान करण कुमार, उम्र 24 वर्ष पुत्र अशोक कुमार, निवासी गांव बसोला, थाना पिंजौर के तौर पर हुई। 1320 गोलियां बरामद हुई आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से वाणिज्यिक मात्रा में लोमोटिल की 1320 नशीली गोलियां बरामद की गईं। आरोपी के पास इस तरह की दवा रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। इस पर थाना पिंजौर में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(C) व 27(A) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी से यह पता लगाएगी कि वह नशीली गोलियां कहां से खरीदता था, किन-किन लोगों को सप्लाई करता था और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

   

सम्बंधित खबर