पंचकूला पुलिस ने यूपी से दबोचा भैंस चोर:कपड़े की फेरी लगाकर करता था रैकी; हरियाणा में कर चुके 10 वारदात
- Admin Admin
- Nov 10, 2025
पंचकूला पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दबिश देकर भैंस चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद मुंसाद के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। कोट गांव में हुई थी चार भैंसों की चोरी 4 नवंबर की रात चंडीमंदिर थाना क्षेत्र के गांव कोट में चार भैंस चोरी की वारदात हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और एक पिकअप वाहन के सुराग के आधार पर आरोपी तक पहुंची। उसी सुराग के सहारे पुलिस टीम ने मुजफ्फरनगर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। फेरी के बहाने करते थे रेकी जांच में सामने आया कि आरोपी और उसके साथी कपड़े की फेरी लगाने के बहाने गांवों में घूमते थे। इस दौरान वे पशुओं की लोकेशन और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी जुटाते थे। रात के समय मौका देखकर भैंसों को चोरी कर पिकअप वाहन में भरकर ले जाते थे। कई राज्यों में दर्ज हैं मामले पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है, जो इस चोरी की वारदात में शामिल थे। यूपी में बेचते थे चोरी की भैंसें डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मंदीप सिंह के अनुसार, आरोपी चोरी की गई भैंसों को यूपी ले जाकर बेच देता था। यह गिरोह आमतौर पर रात के 2 से 3 बजे के बीच वारदात को अंजाम देता था। दिन में ये लोग सुनसान इलाकों में बंधे पशुओं को चिह्नित कर लेते थे और रात में उन्हें उठा ले जाते थे।



