पंचकूला के 2 घरों में चोरियां:ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, कैश और सोने-चांदी के जेवर ले गए, 2 युवकों पर शक
- Admin Admin
- Oct 03, 2025
हरियाणा के पंचकूला में 2 घरों के ताले तोड़कर चोर कैश व सोने चोर सोने-चांदी के जेवर ले गए। चोरी की दोनों घटनाओं में पंचकूला के कालका व सेक्टर-16 पुलिस थाना ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर फोरेसिंक टीम से मौका मुआयना भी करवाया है। पंचकूला के कालका की आजाद कॉलोनी निवासी बलदेव सिंह ने बताया कि वह एक अक्टूबर को सुबह 6 बजे सब्जी मंडी मे सब्जी बेचने गया और अपने घर को बंद करके चाबी अपने साथ ले गया। जब मैं दोपहर को अपने घर वापिस आया तो मेरे घर का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। मैंने फिर अपने घर की तलाशी ली और सामान चेक किया। जिसमें मेरे कुछ पैसे और चांदी का सामान गायब मिला। घर से 4 चांदी ताबीज, सोने के कोके, 2 चुटकी, 4 जोड़ी अंगूठी, सफेद और काले रंग की पायल, एक चांदी का कड़ा, एक चांदी का हाथी चोरी हो चुका था। महिला के घर भी चोरी पंचकूला की राजीव कालोनी निवासी रंजू ने बताया कि वह 1 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे पूरे परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर रामलीला देखने के लिए गई थी। जब मैं करीब 11 बजे वापिस आई तो मेरे घर का बाहर का ताला टूटा मिला और अन्दर जाकर देखा तो कमरे का भी ताला टूटा मिला। जब मैंने अपने घर में देखा तो घर में रखी अलमारी का भी टूटा मिला। अलमारी से करीब 35 हजार रुपए कैश, गाड़ी के कागजात, ATM कार्ड, एक मंगल सूत्र, कानों के सोने के झूमके,अनाक के चार कोके, चांदी की पायल और कुछ सोने-चांदी का सामान करीब 2 लाख रुपए की कीमत का कोई चोरी कर ले गया। चल रही है जांच : ASI चिरंजीलाल पंचकूला सेक्टर-16 चौकी के जांच अधिकारी ASI चिरंजीलाल ने बातया कि पीड़िता की शिकायत पर धारा 305,331(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। फोरेंसिक टीम से घटना स्थल का मौका मुआयना करवाया गया है। आसपड़ोस के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।



