अवैध शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार, वाहन जब्त

One smuggler arrested with illegal liquor, vehicle seized


कठुआ, 06 दिसंबर । अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा के नेतृत्व में मल्हार थाना क्षेत्र में अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त कर एक तस्कर को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार डीएसपी सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में और मल्हार थाना प्रभारी अरुण कुमार शान के नेतृत्व में मल्हार थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक मारुति एक्को नंबर जेके08के-9568 को जांच के लिए रोका। जबकि चालक ने तेजी से गाड़ी मोड़कर मौके से भागने की कोशिश की। तत्पर गश्ती दल ने तुरंत कार्रवाई की और उक्त गाड़ी को सफलतापूर्वक रोक लिया। गहन जाँच करने पर गाड़ी के पिछले हिस्से में एक कंबल के नीचे चालाकी से छिपाई गई कुल 486 अवैध शराब बरामद हुई। चालक की पहचान रवि कुमार पुत्र देस राज निवासी बग्गन तहसील बिलावर जिला कठुआ के रूप में हुई, जिसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। अवैध शराब की पूरी खेप और परिवहन में प्रयुक्त वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इस संबंध में मल्हार पुलिस स्टेशन में जम्मू-कश्मीर आबकारी अधिनियम की धारा 48(ए) के तहत एफआईआर संख्या 31/2025 दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।

---------------

   

सम्बंधित खबर