बनिहाल में गर्भवती महिला से डॉक्टर की छेड़छाड़

जम्मू,, 1 अक्टूबर (हि.स.)।

बनिहाल के सरकारी उप-जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला से डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। हलिमैदान नागाम बनिहाल निवासी नादिया बानू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गई थीं, जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गिर्धारी लाल मनहास ने उनके साथ अशोभनीय हरकत की।

शिकायत के आधार पर बनिहाल थाना पुलिस ने एफआईआर नंबर 105/2025 धारा 74 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

रामबन पुलिस ने कहा है कि महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर