कोरबा : विद्यालयों में पेयजल संकट दूर करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

कोरबा, 9 दिसंबर (हि. स.)। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज मंगलवार को समय-सीमा बैठक में विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और विद्यालयों में पेयजल संकट को प्राथमिकता से दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को ऐसे सभी विद्यालयों की सूची तत्काल प्रस्तुत करने को कहा जहाँ बोरवेल खराब हैं या उपलब्ध नहीं हैं। सूची मिलते ही डीएमएफ मद से नए बोर स्वीकृत किए जाएंगे। पाली नगर पंचायत में भी चार नए बोरवेल की मंजूरी दी गई।

कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति की समीक्षा करते हुए मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन में तेजी लाने और त्रुटिहीन सूची तैयार करने निर्देश दिए। सभी ग्राम पंचायतों की मतदाता नामावली जनपद कार्यालयों में चस्पा की जाएगी। बीएलओ और बीएलए की बैठक भी जल्द आयोजित की जाएगी।

धान खरीद की समीक्षा में उन्होंने संवेदनशील उपार्जन केंद्रों के नियमित निरीक्षण, संदिग्ध किसानों की जांच और अवैध खरीदी पर कड़ी रोक लगाने के निर्देश दिए। किसानों की फोटो वीडियो कॉल वेरीफिकेशन ऐप में अपलोड करना अनिवार्य किया गया। हाथी प्रभावित क्षेत्रों में धान का शीघ्र उठाव करने की बात भी कही गई।

22 दिसंबर से शुरू होने वाली रिमेडियल कक्षाओं की तैयारी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विषयवार शिक्षकों की सूची बनाने, अनावश्यक अवकाश न देने और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के जाति प्रमाणपत्र अग्रिम रूप से तैयार करने के निर्देश दिए ताकि अगले सत्र में प्रवेश के साथ ही प्रमाणपत्र उपलब्ध हो सकें।

डीएमएफ मद के अधूरे कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने संबंधित सरपंचों व सचिवों के विरुद्ध वसूली प्रकरण दर्ज करने कहा। साथ ही पीएम जनमन और पीएम आवास योजना के लंबित कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर