कोंकण कप प्रतियोगिता से कलाकारों को मिला प्लेटफॉर्म, विधायक केलकर
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
मुंबई,6 दिसंबर ( हि.स.) । महाराष्ट्र देश में कलाकारों की राजधानी है। कोंकण प्रांत ने भी राज्य और देश को बेहतरीन कलाकार दिए हैं। आज विधायक संजय केलकर ने कहा कि कोंकण कप प्रतियोगिता के ज़रिए कई कलाकारों को उनका सही पहचान व सही प्लेटफार्म मिला है।
कोंकण कला अकादमी, कोमसप और विधायक संजय केलकर द्वारा आयोजित कोंकण कप स्टेट लेवल ओपन वन-एक्ट प्ले कॉम्पिटिशन का फ़ाइनल राउंड ठाणे के डॉ. काशीनाथ घनेकर मिनी थिएटर में हुआ। ठाणे शहर विधायक संजय केलकर प्राइज़ डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी में बोल रहे थे।
बीजेपी विधायक केलकर ने आगे कहा कि यह कॉम्पिटिशन का 19वां साल है और अब तक इस कॉम्पिटिशन के ज़रिए कई कलाकारों को उनका सही प्लेटफ़ॉर्म मिला है, कई कलाकारों ने राज्य और देश के लिए अपना सही प्लेटफ़ॉर्म पाया है। यह कॉम्पिटिशन न सिर्फ़ एक्टर्स के लिए बल्कि बैकस्टेज कलाकारों के लिए भी एक मील का पत्थर बन गया है। मिस्टर केलकर ने कहा कि ऐसे कॉम्पिटिशन के दौरान कलाकारों को ट्रेनिंग देना ज़रूरी है। इस मौके पर कोंकण मराठी साहित्य परिषद के वर्किंग प्रेसिडेंट प्रो. प्रदीप धवल और कोऑर्डिनेटर प्रो. मंदार टिल्लू स्टेज पर मौजूद थे।
इस कॉम्पिटिशन में कोंकण इलाके से 18 से ज़्यादा वन-एक्ट प्ले पेश किए गए। फ़ाइनल राउंड में पहुँचने वाले वन-एक्ट प्ले में से, एल्डेल एजुकेशन ट्रस्ट सेंट जॉन कॉलेज का वन-एक्ट प्ले हैश टैग इनोसेंट पहले नंबर पर आया। ठाणे के जोशी-बेडेकर कॉलेज के 'मधम नाचलन अनंताला' ने दूसरा और एनकेटी कॉलेज के 'राशन कार्ड' ने तीसरा प्राइज़ जीता।
रघुनंदन बर्वे ने पहला प्राइज़ (हैश टैग इनोसेंट) जीता, प्रसनजीत गायकवाड़ ने दूसरा प्राइज़ (मधम नाचलन अनंताला) जीता और योगेश केसकर, श्रीरंग खटावकर, कैलाश जोशी और दीपक सावंत ने तीसरा प्राइज़ (तरुणाई) जीता है।
धनश्री पराडकर ने बेस्ट एक्ट्रेस (हैश टैग इनोसेंट) का पहला प्राइज़ जीता, विजया गुंडप ने दूसरा प्राइज़ (राशन कार्ड) जीता और रुचिका घाडी और सुमित्रा देवधर ने तीसरा प्राइज़ (हैश टैग इनोसेंट) जीता है।
नीलेश गोपनारायण ने पहला प्राइज़ (हैश टैग इनोसेंट) जीता, महेश कपरेकर ने बेस्ट डायरेक्शन के लिए दूसरा प्राइज़ (माधा नाचलन अनंताला) जीता और प्रथमेश पवार और साई शिरसेकर ने तीसरा प्राइज़ (राशन कार्ड) जीता गया है।
संदीप दंडवते ने पहला प्राइज़ (हैश टैग इनोसेंट) जीता, विनीत म्हात्रे ने बेस्ट स्क्रिप्ट (हैश टैग इनोसेंट) जीता, चिन्मय सावंत ने बेस्ट बैकग्राउंड म्यूज़िक (माधा नाचलन अनंताला) जीता और श्याम चव्हाण ने बेस्ट लाइटिंग स्कीम (माधा नाचलन अनंताला) जीता। अतुल काले, स्मिता सदावर्ते और ऋतुजा बागवे ने जज के तौर पर काम किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



