धमतरी : जमीन विवाद को लेकर युवक ने उड़ेला स्वयं पर पेट्रोल, मचा हड़कंप
- Admin Admin
- Nov 03, 2025

धमतरी, 3 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला कलेक्ट कार्यालय परिसर में सोमवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया। मामले की संगीनता को देखते हुए तत्काल कलेक्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में लिया, युवक को सीधे पड़कर अंदर ले गए। घटना के बाद कार्यालय परिसर में तनाव का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार कुरूद ब्लाक के ग्राम रामपुर निवासी चैती बाई साहू का परिवारजनों के बीच नामांतरण बंटवारे को लेकर लंबे समय से मामला चल रहा है। न्यायालयीन प्रक्रिया की सुस्त गति व आशानुरूप निर्णय नहीं आने से नाराज चैती बाई साहू का पुत्र देवेंद्र कुमार साहू आज साेमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। कार्यालय परिसर में ही उसने बोतल में ले गए पेट्रोल को स्वयं के ऊपर उड़ेल लिया, घटना को देखते हुए तत्काल पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और उसे कमरे में ले गए। इस संबंध में अपर कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी ने बताया कि युवक का न्यायालय में मामला चल रहा है। न्यायालय से आशानुरूप फैसला नहीं आने के कारण युवक ने यह कदम उठाया जो कि न्याय संगत नहीं है। आवेदक को न्यायालयीन प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे अपील करनी चाहिए। इस तरह की हरकत न्याय संगत नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



