असम मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने की 350 करोड़ की घोषणा

गुवाहाटी, 03 नवम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एएमसीएच) के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं और इसे राज्य की स्वास्थ्य यात्रा का गौरवशाली प्रतीक बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर नई रणनीतियों और कदमों पर काम कर रही है ताकि असम के लोग राज्य के भीतर ही सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकें।

उन्होंने बताया कि एएमसीएच में नए बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सरकार ने 350 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की है। डॉ. सरमा ने कहा, “हमारा लक्ष्य है उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना और उज्जवल भविष्य वाले युवा चिकित्सकों को तैयार करना।”

मुख्यमंत्री ने एएमसीएच परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इसे असम के स्वास्थ्य क्षेत्र का अग्रदूत बताया।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर