गृहिणी के घर दुस्साहसिक चोरी, इलाके में हड़कंप

सिलीगुड़ी, 06 नवंबर (हि.स.)। फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के कंचनबाड़ी इलाके में एसआईआर फॉर्म लेने निकली गृहिणी के घर दुस्साहसिक चोरी की घटना हुई है। सोने-चांदी के गहने सहित दस हज़ार रुपये नकद चोरी कर चोर चंपत हो गए।

दरअसल, राज्य भर में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया चल रही है। बुधवार शाम राजू राय की पत्नी चुमकी राय फॉर्म लेने के लिए बगल में गई थी। उस समय घर खाली था। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर पर हाथ साफ़ कर लिया।

चुमकी राय ने बताया कि मतदान फॉर्म लेने गई थी। रात को जब मैं लौटी तो घर का दरवाजा टूटा हुआ पाया। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखी सोने की चिड़ियां, झुमके, पायल समेत लगभग दस हज़ार रुपये नकद गायब था। बाद में पूरी घटना के संबंध में एनजेपी पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर