आंधी-तूफान से बचने के लिए खड़ी महिला पर गिरी दीवार, माैत
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

जयपुर, 2 जून (हि.स.)। बस्सी थाना इलाके के जटवाड़ा गांव में सोमवार देर शाम को आंधी—तूफान के कारण एक फार्म हाउस की दीवार गिर गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान बारिश से बचने के लिए दीवार के पास खड़ी महिला की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। जो इलाके में बकरी चराने गई थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अमले के सामने शव उठाने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि यह फार्म हाउस मालिक की लापरवाही का नतीजा है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर एसीपी,नायब तहसीलदार, और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
पुलिस के अनुसार मृतका शांति देवी जटवाड़ा इलाके की रहने वाली थी और वह लक्ष्मीपुरा बालाजी मंदिर के पास बकरी चराने गई थी। इस दौरान सोमवार देर शाम को अचानक आए अंधड़ और बारिश से बचने के लिए शांति देवी पास स्थित एक फार्म हाउस की दीवार के पास जाकर खड़ी हो गई। इस दौरान फार्म हाउस की दीवार गिर गई। मलबे के नीचे दबने से शांति की मौके पर ही मौत हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश