कॉलगर्ल देने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
- Admin Admin
- Oct 09, 2025
जयपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। झोटवाडा और चौमूं थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कॉलगर्ल दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनो आरोपित फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर कॉलगर्ल उपलब्ध करवाने का झांसा देकर लोगों को फंसाते थे।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में दो आरोपित एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से लोगों को फंसा कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार आरोपित फर्जी इंस्टाग्राम, फर्जी फेसबुक आईडी और वॉट्सऐप पर लड़कियों की गूगल से फोटो डाउनलोड करते और उन्हे ग्राहकों को भेजकर फंसाते थे।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित मुकेश कुमार कांटवा (30) निवासी गांव हिरनोदा कांटवा की ढाणी पुलिस थाना फुलेरा जयपुर ग्रामीण हाल खिरणी फाटक झोटवाड़ा जयपुर और अंकित सियाक (28) सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर देते थे। जिसके बाद वॉट्सऐप पर ग्राहकों से सम्पर्क करके रजिस्ट्रेशन और अन्य चार्ज की लिस्ट भेजते थे। रजिस्ट्रेशन की फीस मिलने के बाद होटल का चार्ज और वीआईपी कॉल गर्ल के नाम पर और पैसों की डिमांड करते । पैसे मिलने के बाद शातिर बदमाश ग्राहक का नंबर ब्लॉक कर देते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



