पलवल : एसटीएफ की टीम ने पांच हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 09, 2024

पलवल, 9 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में एसटीएफ की टीम ने पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।आरोपी नारनौल के अटेली में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले फरार चल रहा था। एसटीएफ ने आरोपी को नारनौल पुलिस के हवाले कर दिया है।
एसटीएफ डीएसपी यशवंत यादव ने सोमवार को बताया कि उनकी टीम ने डीग राजस्थान के नंदेरा निवासी नौसाद को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी को 7 दिसंबर को डींग राजस्थान से गिरफ्तार किया था। केस 2022 में दर्ज हुआ था। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ मार्च 2022 में अटेली थाने में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपित की गिरफ्तारी पर रेवाड़ी पुलिस महानिरीक्षक ने पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग