राजकीय हाई स्कूल छत्रियारी डुडू जोन की छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करेंगी

उधमपुर । स्टेट समाचार / स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित यूटी स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2024-25 में पिछड़े क्षेत्र के राजकीय हाई स्कूल छत्रियारी जोन डुडू जिला उधमपुर की छात्राओं ने कन्वेंशन सेंटर सर्किट हाउस जम्मू में आयोजित गायन श्रेणी में जीत हासिल की।  अब वे राष्ट्रीय स्तर की कला उत्सव प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करेंगी।दूरदराज के इलाकों से आई लड़कियों ने शिक्षा एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव सुरेश कुमार गुप्ता, समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राकेश मगोत्रा, स्कूल शिक्षा निदेशक जम्मू अशोक कुमार शर्मा, प्रसिद्ध डोगरी लोक गायिका पद्मश्री रोमालो राम और विशेषज्ञ जजमेंट पैनल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने ठेठ डोगरी लोक गीत ‘भाख‘ की शानदार प्रस्तुति दी, जो लगभग विलुप्त होने के कगार पर है।

 

 

 

 

 

 


यहां यह उल्लेख करना उचित है कि इन लड़कियों को उनके गुरु ब्रह्मणु ब्रदर्स अर्थात् सुभाष ब्रह्मणु अध्यापक और जेडआईसीसी डुडु और अरविंद ब्रह्मणु अध्यापक एचएस छत्रियारी द्वारा डोगरी भाख गायन के कठिन कौशल सिखाए गए थे। यह जोन डुडु से राष्ट्रीय स्तर की कला उत्सव प्रतियोगिताओं में दूसरी लगातार योग्यता है, पिछले साल एचएसएस बसंतगढ़ जोन डुडु की दानीशा देवी ने भी राष्ट्रीय स्तर पर एक और विशिष्ट डोगरी लोक गीत कोहरी का प्रदर्शन किया था। इन छात्राओं को सरकारी एचएस छत्रियारी के समर्पित कर्मचारियों और इस स्कूल के पूर्व छात्र उभरते युवा लोक गायक और वर्तमान में संगीत और ललित कला कॉलेज जम्मू के छात्र राकेश रॉकी द्वारा स्कूल स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक की यात्रा में सहायता प्रदान की गई

   

सम्बंधित खबर