परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण को अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ी
- Admin Admin
- Nov 20, 2024

धर्मशाला, 20 नवंबर (हि.स.)।हिमाचल प्रदेश के राजकीय और बोर्ड से संबद्ध निजी स्कूलों के नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर अंतिम तिथि 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड द्वारा 2024-25 सत्र के लिए कुछ स्कूलों के अनुरोध पर पंजीकरण पोर्टल को फिर से खोला जाएगा। अब, स्कूल अपने विद्यार्थियों के विवरण में सुधार कर सकते हैं और पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2024 तक निर्धारित की गई है। यह मौका उन स्कूलों के लिए है जिनके विद्यार्थियों ने पंजीकरण में किसी भी प्रकार की गलती या छूट की समस्या महसूस की है। इसके अलावा, स्कूलों को अपने उपयोगकर्ता के माध्यम से परीक्षार्थियों के विवरण में सुधार करने का भी अधिकार दिया गया है। यह कदम बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों को सुविधा देने और पंजीकरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई को दूर करने के लिए उठाया गया है। सभी संबंधित स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी अंतिम तिथि से पहले सभी पंजीकरण कार्य पूरा कर लें, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा में कोई दिक्कत न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया