लखनपुर में गंदगी फैलने से बीमारियों का खतरा बढ़ा; कमेटी ने कहा, पुलिस का सहयोग लेकर साफ-सफाई करवाई जाएगी; स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना
- Rahul Sharma
- Nov 21, 2024

लखनपुर। स्टेट समाचार
लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर गए सफाई कर्मियों के कारण लखनपुर में ठप पड़ी सफाई व्यवस्था का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। केंद्र शासित प्रदेश का मुख्य द्वार होने के कारण यहीं से यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन लखनपुर म्यूनिसिपल कमेटी के पास हड़ताल से निपटने के लिए अभी तक कोई प्रबंध नहीं है। लखनपुर में दिन-प्रतिदिन कचरे के ढेर लगते जा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों के डर के कारण दुकानदारों द्वारा भी सफाई नहीं की जा रही है। पांच दिनों से लखनपुर में हालात खराब होते जा रहे हैं। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इससे तमाम कस्बों की सूरत बिगड़ने लगी है। जगह-जगह कचरे के ढेर दिखने लगे हैं। सड़कों एवं गलियों में लगे कचरे के ढेरों से फैल रही बदबू के कारण राहगीरों और यात्रियों को नाक बंद कर गुजरना पड़ रहा है। गलियों एवं चौराहों पर लगे डस्टबिन से कचरा उफनकर मार्ग पर बिखरना शुरू हो गया है। अभी हड़ताल और कितने दिन चलेगी, किसी को पता नहीं है, क्योंकि हड़ताल में भाग लेने वाले सफाई कर्मियों ने पहले से ही मांगें पूरी होने तक सफाई कार्य बंद रखने की घोषणा कर रखी है। ऐसे में हड़ताल के और जारी रहने से लखनपुर में सफाई नहीं होने से गंदगी का साम्राज्य बन सकता है। इससे बीमारी फैलने का कारण बन सकता है। हड़ताल का सबसे ज्यादा प्रभाव प्रदेश के मुख्य द्वार लखनपुर में दिख रहा है। वहां बीच सड़क पर बिखरा कचरा नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। नियमित किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने लखनपुर म्यूनिसिपल कमेटी कार्यालय परिसर में बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए रोष दर्ज करवाया। लखनपुर सफाई यूनियन के प्रधान आकाशदीप ने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। आज जम्मू में प्रशासनिक उच्च अधिकारियों के साथ देर शाम तक हमारी बैठक हो रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के कार्यकारी अधिकारी पृथ्वी सागड़ा ने बताया कि फिलहाल स्थायी कर्मचारी साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं देख रहे हैं क्योंकि धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी उन लोगों को भी कामकाज नहीं करने दे रहे हैं। लेकिन हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी कोई बात मानने को तैयार नहीं हैं। कल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाया गया, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने उन्हें साफ-सफाई नहीं करने दी और विरोध किया। उन्होंने दुकानदारों व लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास की सफाई रखें। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन गंदगी बढ़ने से बदबू फैलना शुरू हो गई है। जल्द ही पुलिस का सहयोग लेकर साफ-सफाई करवाने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी यूनियन की जम्मू में बैठक चल रही है। आशा है कि जल्द कोई हल निकलेगा।