हवलदार प्रोमिला ठाकुर को मिला डीजीपी डिस्क अवार्ड
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
मंडी, 09 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के सराज क्षेत्र से संबंध रखने वाली प्रोमिला ठाकुर पत्नी डिंपल ठाकुर को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिला है। हवलदार प्रोमिला ठाकुर को डीजीपी डिस्क अवार्ड डीजीपी होमगार्ड सत्तवत अटवाल त्रिवेदी ने प्रदान किया। प्रोमिला होमगार्ड में प्लाटून हवलदार के रूप में कार्यरत है को फ़ायर सर्विसेज़ -गृह रक्षा छठी वाहिनी मंडी में कार्यालय प्रबंधन में बेहतरीन कार्य के लिए व अग्नि सुरक्षा,आपदा प्रबंधन के बारे में लोगों को मॉकड्रिल के माध्यम से जागरूक करने के लिए यह सम्मान दिया गया।
यह अवार्ड उन्हें रक्षा, गृह रक्षा स्थापना दिवस पर गृह रक्षा राज्य मुख्यालय शिमला में डीजीपी होमगार्ड सत्तवत अटवाल त्रिवेदी के द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार छठी वाहिनी मंडी का महिला को प्राप्त पहला पुरस्कार हैं इस से गृह रक्षा छठी मंडी में ख़ुशी का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



