पलवल में हरियाणा पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
पलवल, 9 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले के अतबा हसनपुर गांव निवासी हरियाणा पुलिस के जवान राजकुमार ने होडल थाना क्षेत्र के भुलवाना स्थित चमेली वन रोड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह जब लोगों ने सड़क किनारे पेड़ से शव लटका देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही होडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक राजकुमार हरियाणा पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था। वह करीब तीन साल से नूंह जिले में पोस्टेड था और वर्तमान में डीएसपी फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह का रीडर था। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी अजायब सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह भुलवाना स्थित चमेली वन रोड से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर पेड़ पर लटके युवक के शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत होडल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान मृतक के पास से हरियाणा पुलिस का पहचान पत्र मिला, जिससे उसकी पहचान राजकुमार पुत्र चंद, निवासी गांव अतबा हसनपुर के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



