बागवानी मंत्री ने किया शिवा परियोजना के अंतर्गत बल्ह में निर्माणाधीन तमरोह कलस्टर का दौरा

मंडी, 09 दिसंबर (हि.स.)। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज शिवा परियोजना के अंतर्गत बल्ह उपमंडल में निर्माणाधीन तमरोह क्लस्टर का निरीक्षण किया। इस कलस्टर में 18 हेक्टेयर भूमि पर 12,500 जापानी फल के पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे यहां के बागवानों को प्रति वर्ष लगभग 2.50 करोड़ रुपए की आमदनी होने का अनुमान है। अब तक 70 बागवान इस क्लस्टर से जुड चुके हैं और आगामी तीन वर्ष में पौधों पर फल आना प्रारंभ हो जाएगा।

बागवानी मंत्री ने लगभग पूरे क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया और अधिकारियों से अब तक हुई प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत यहां दो और तीन लाख लीटर क्षमता के दो वाटर टैंक तैयार किए जा रहे हैं। पौधारोपण 15 जुलाई से प्रारम्भ किया जाएगा, जो 4 गुणा 4 मीटर की दूरी पर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिवा परियोजना के अंतर्गत पौधारोपण, पौधे उपलब्ध करवाने, ड्रिप सिंचाई व्यवस्था, फेंसिंग तथा पानी की आपूर्ति सहित सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके साथ-साथ स्प्रे मशीन, बागवानी के उपकरण तथा तकनीकी प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। पौधों की प्रूनिंग और वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने बागवानों से अपील की कि वे परियोजना में रुचि लेते हुए सक्रिय भागीदारी निभाएं और कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की निगरानी सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला बागवानों को अन्य सफल कलस्टरों का दौरा अवश्य करवाया जाए ताकि वे आधुनिक तकनीकों से अवगत हो सकें। जलशक्ति विभाग द्वारा सिंचाई जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और विपणन सुविधा के लिए भी ठोस प्रबंध किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा