सीएसएमटी पर स्थापित होगी शिवाजी महाराज की भव्य मूर्ति

मुंबई, 9 दिसंबर (हि.स.)। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर शिवाजी महाराज की एक बड़ी मूर्ति स्थापित की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को नागपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी।

लोकसभा में एक लिखित जवाब में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के प्रस्ताव को खारिज कर दिए जाने का उल्लेख कुछ सदस्यों ने किया था। इस पृष्ठभूमि पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने साफ किया कि यह जवाब लोकसभा में पुराने प्लान को ध्यान में रखकर दिया गया था। इसे लेकर गलतफहमी हुई है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन हमारे लिए गर्व की जगह है। यहां मूर्ति लगाने की मांग पहले भी की गई थी। उस समय कहा गया था कि इस बारे में प्लान तैयार है। हालांकि, केंद्रीय रेल मंत्री ने खुद साफ किया था कि हाल ही में लोकसभा में दिया गया जवाब पुराने प्लान से जुड़ा था।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि नए प्लान में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक बड़ी मूर्ति स्थापित का प्रस्ताव है। इसकी अंतिम मंजूरी का प्रोसेस चल रहा है। नए प्लान को मंज़ूरी मिलने के बाद, छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन पर एक भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार