पलवल में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

पलवल, 9 दिसंबर (हि.स.) । पलवल शहर थाना क्षेत्र के माडिया मोहल्ले में मंगलवार को एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने मोहल्ले के चार युवकों पर बेटे को लगातार धमकाने और हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि माडिया मोहल्ला निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा राजेंद्र पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। मोहल्ले में रहने वाले भोला पुत्र लक्ष्मण, भोला पुत्र राजेश, भुरा और कालू उसे लगातार धमका रहे थे। आरोप है कि चारों युवक उसे गंभीर परिणाम भुगतने और हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दे रहे थे। इन्हीं धमकियों से परेशान होकर राजेंद्र ने सोमवार सुबह अपने घर में आत्मघाती कदम उठा लिया।

परिजनों के अनुसार, सुबह राजेंद्र अपने कमरे में गया और अंदर से कुंडी बंद कर ली। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों को शक हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों व पड़ोसियों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर राजेंद्र पंखे से चुन्नी के सहारे फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने फंदा खोलकर शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक के पिता दीपक की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों—भोला पुत्र लक्ष्मण, भोला पुत्र राजेश, भुरा और कालू—के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग