मालदा, 06 दिसंबर (हि. स.)। जिले के हरीशचंद्रपुर थाना क्षेत्र के कालितला मुबारकपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना शनिवार को सामने आई है। दुरलभ साहा नामक एक युवक ने वैवाहिक तनाव से परेशान होकर सोशल मीडिया पर लाइव करते हुए फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह एक शोरूम में काम करता था।
सूत्रों के अनुसार, कुछ साल पहले दुरलभ की शादी मौसमी साहा से हुई थी और उनकी दो बेटियां भी है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच लगातार कलह चल रहा था। इसी बीच मौसमी ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाया। इसके बाद वह चांचल में अलग रहने लगी। इसके बावजूद दोनों के बीच झगड़ा कम नहीं हुआ। इसी तनाव और नाराजगी में दुरलभ ने कथित तौर पर पत्नी को दिखाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर लाइव किया और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



