जायका परियोजना के अंतर्गत बहाव सिंचाई योजना गमोल्टी खड्ड से रठौल किसानों को समर्पित
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
मंडी, 09 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (द्वितीय चरण) के अंतर्गत किसानों को सुनिश्चित सिंचाई सुविधा प्रदान करने हेतु खंड परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी द्वारा निर्मित बहाव सिंचाई योजना गमोल्टी खड से रठौल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 09 दिसंबर को यह परियोजना औपचारिक रूप से संबंधित कृषक विकास समूह को हस्तांतरित की गई।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बाल्ट के प्रधान संजय सुरहैली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस उप–परियोजना के अंतर्गत हेडवियर, फिल्ट्रेशन चैंबर के साथ-साथ 1032 मीटर कुहल का निर्माण किया गया है। परियोजना के पूरा होने से 7.07 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी तथा 108 किसान परिवार इससे लाभान्वित होंगे। निर्माण कार्य पर कुल 12.21 लाख रुपए व्यय किए गए।
खंड परियोजना प्रबंधक मंडी डा. राजेश जसवाल ने कार्यक्रम के दौरान किसानों को सिंचाई योजना के रखरखाव, नकदी फसलों के उत्पादन तथा कृषि संबंधी उन्नत तकनीकों के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कृषक विकास समूह को सुदृढ़ करने, इसके सुचारू संचालन एवं रखरखाव में किसानों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



