स्थायी समिति की बैठक में गोवा अग्निकांड पर चर्चा, नागरिक हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में गोवा अग्निकांड सहित नागरिक सुविधाओं, स्वच्छता, पार्कों की व्यवस्था, कर्मचारियों की कमी, आवारा पशुओं की समस्या तथा वायु प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पार्षदों द्वारा दिए गए सुझावों पर समिति ने गंभीरता से विचार-विमर्श किया और अधिकारियों को ठोस, समयबद्ध और परिणाम-आधारित कार्रवाई सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए। उन्होंने बैठक में नागरिक हित से जुड़े प्रस्ताव पारित किया गया।

अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि गोवा अग्निकांड से सबक़ लेते हुए दिल्ली के सभी होटलों, रेस्टोरेंटों और बार की व्यापक जांच कराई जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी प्रतिष्ठानों के पास वैध लाइसेंस उपलब्ध हों और वे अग्नि सुरक्षा तथा अन्य अनिवार्य दिशा-निर्देशों का पूर्णत: पालन कर रहे हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की किसी भी कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिल्ली के सभी होटल, रेस्टोरेंट और बार की “खुलने की अनुमति एवं उपस्थिति क्षमता से संबंधित स्थिति” की ज़ोन–वार और वार्ड–वार सूची पांच दिनों के भीतर स्थायी समिति कार्यालय में प्रस्तुत की जाए, जिससे यह पता चल सके कि किन प्रतिष्ठानों के लाइसेंस नवीनीकृत हैं और कौन से अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।

समिति ने निर्देश दिया कि जो भी प्रतिष्ठान बिना अनुमति या नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएं, उन पर सख़्त और त्वरित कार्रवाई की जाए।

बैठक में गोवा अग्निकांड में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया। समिति ने दिवंगतजनों को को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली नगर निगम नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से काम करता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी