तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक यात्री की हालत गंभीर, चालक फरार

भागलपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ के समीप मंगलवार को तेज गति से आ रही एक हाइवा ने ऑटो को जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो चालक के साथ एक यात्री घायल हो गए। जबकि गंभीर रूप से घायल यात्री को स्थानीय लोगों की मदद से मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद गाड़ी मौके पर ही पलट गई। हादसे के तुरंत बाद हाइवा ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसके तलाश में पुलिस लगी हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय इस रास्ते से अधिकांश भारी वाहन तेज रफ्तार में गुजरते हैं। जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से स्पीड कंट्रोल और सख्त निगरानी की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर