पुलिस ने 14 दिन में हिट-एंड-रन मामला सुलझाया, आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम जिले के आरके पुरम थाना पुलिस ने 14 दिन की लगातार जांच के बाद एक हिट-एंड-रन मामले का खुलासा कर आरोपित चालक को गिरफ्तार किया। इस दर्दनाक हादसे में पांच महिला सवारियां गंभीर रूप से घायल हुई थीं, जिनमें से दो अब भी आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मारुति ग्रैंड विटारा कार भी जब्त कर ली है।
दक्षिण-पश्चिम जिले केपुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने मंगलवार को बताया कि 23 नवंबर की तड़के करीब 4:52 बजे पुलिस को सूचना मिली कि भिकाजी कामा प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के सामने एक अज्ञात वाहन ने मारुति ईको कार को जोरदार टक्कर मार दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो ईको कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी। घायलों को तुरंत सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया। घायल महिलाओं की पहचान शालीमार बाग और पीतमपुरा निवासी 58 से 63 वर्ष की आयु की पांच महिलाओं के रूप में हुई। दो की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। ईको कार के चालक के बयान पर आरके पुरम थाने में मामला दर्ज किया गया।
600 से अधिक सीसीटीवी खंगाले
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर रविंदर त्यागी की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। शुरुआत में एम्स वाले रूट की जांच की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद टीम ने घटना समय के आसपास की फुटेज दोबारा खंगाली तो एक ग्रैंड विटारा कार दिखाई दी, जिसका दाहिना हेडलाइट दुर्घटना के कारण खराब था।
रात के समय रोशनी कम होने के कारण नंबर प्लेट पढ़ना मुश्किल था, लेकिन टीम वाहन की क्षतिग्रस्त दाईं ओर को आधार बनाकर उसके संभावित मार्गों की जांच करती रही। फुटेज में कार को अफ्रीका एवेन्यू, हौज खास, आईआईटी फ्लाइओवर, लाडो सराय और अंत में साकेत की ओर जाते देखा गया।
साकेत के जे-ब्लॉक में जांच के दौरान एक निवासी ने बताया कि उस दिन तड़के एक क्षतिग्रस्त वाहन उनके पड़ोसी दिनेश कुमार संकाला के घर में आते देखा गया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कार उनके बेटे चाणक्य संकाला (30) के पास थी। पुलिस ने चाणक्य से पूछताछ की तो उसने हादसा करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि सरोजनी नगर के पास पालिका भवन स्थित एक रेस्तरां से लौटते समय उसने तेज रफ्तार में ईको कार को टक्कर मार दी और पकड़े जाने के डर से कार को रिम पर ही करीब 10 किलोमीटर चलाकर साकेत स्थित अपने घर ले आया। बाद में उसने कार को 25 नवंबर को ओखला स्थित वर्कशॉप में मरम्मत के लिए भेज दिया था।
आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने ओखला फेज-1 स्थित सर्विस सेंटर से ग्रैंड विटारा कार बरामद कर ली। आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़ा गया चाणक्य संकाला दिल्ली में अपने माता-पिता व बहन के साथ रहता है। मार्केटिंग में पोस्ट-ग्रेजुएट है और पिछले तीन साल से गारमेंट मार्केटिंग में काम कर रहा है। उसके खिलाफ पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



