जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक में लिए कई निर्णय

जोधपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त व कार्यकारी समिति के अध्यक्ष उत्साह चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में प्राधिकरण की ओर से उच्च न्यायालय एवं विभिन्न न्यायालयों में पैरवी करने पैनल अधिवक्ताओं को देय फीस में संशोधन के प्रस्तावों, उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों में प्राधिकरण की ओर से प्रभावी पैरवी करने हेतु विभिन्न पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री जन आवास योजना-2015 ग्राम चौखा एवं तनावड़ा के शेष कार्य हेतु वित्तीय बिड में प्राप्त दरों एवं कार्यादेश जारी करने के प्रस्ताव, राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत जोधपुर राजस्थान में जोजरी नदी के प्रदूषण को कम करने के लिए जोधपुर शहर में मौजूदा नालों से सीवरेज के पानी को ट्रीटमेंट के लिए पास के एसटीपी में मोडऩे के कार्य हेतु निविदा में प्राप्त प्रति प्रस्ताव दरों के अनुमोदन एवं संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्व्ीकृति जारी करने के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए।

इसी प्रकार प्राधिकरण के उद्योग विहार योजना में 33केवी, 33/11 केवी सब स्टेशन, 11 केवी लाइन एवं एलटी कार्य की तकनीकी स्वीकृति अनुसार प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति के अनुमोदन, भूखण्ड़ शिफ्टिंग के प्रकरणों सहित विभिन्न प्रकरणों पर आवश्यक निर्णय लिए गए।

बैठक में प्राधिकरण सचिव चंचल वर्मा, निदेशकग, उपायुक्त, जिला कलेक्टर कार्यालय, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, नगर निगम, रिको, आरएसआरटीसी, पर्यटन सहित विभिन्न विभागों से उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश