प्रयागराज, 09 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में मंगलवार को रंगेहाथ घूस लेते हुए पीडीए के सम्प्रति कनिष्ठ सहायक अधिष्ठान अनुभाग के लिपिक को एंटी करप्शन की प्रयागराज टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कनिष्ठ लिपिक सहायक अजय कुमार पुत्र लखन सिंह नगर के बेनीगंज मोहल्ले का निवासी है। इसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में अभियोग पंजीकृत कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रयागराज फील्ड इकाई के प्रभारी निरीक्षक एवं ट्रैप प्रभारी निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज विकास प्राधिकरण में कनिष्ठ लिपिक सहायक के पद पर कार्यरत अजय कुमार है। इसके खिलाफ 8 दिसम्बर को शिकायतकर्ता प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र में स्थित कोड़संड गांव निवासी प्राणेन्द्र पांडेय पुत्र छोटेलाल ने लिखित शिकायत दर्ज कराया।
शिकायत में आरोप लगाया है कि 50 वर्ग मीटर प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिए 8000 रुपए घूस मांग रहा है। इस शिकायत पर ट्रैप प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह मंगलवार को अपनी टीम के साथ पूर्व योजना के तहत पहुंचे। टीम ने आठ हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। टीम ने उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में अभियोग पंजीकृत कराया और विधिक कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



