चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हिमाचल के 1,101 छात्रों को मिली नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में नौकरियां
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
मंडी, 09 दिसंबर (हि.स.)। अत्यधिक कुशल और भविष्य के लिए स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करने के दृढ़ संकल्प के साथ, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय और ग्लोबल हायर एजुकेशन के क्षेत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता और मान्यता की नई ऊंचाइयों को छू रही है, जो ग्लोबल रैंकिंग फ्रेमवर्क में इसकी लगातार बढ़ती रैंकिंग से प्रदर्शित हो रही है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रो. (डॉ.) आर.एस. बावा ने मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026, जिसमें 104 देशों के1,500 संस्थानों में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और इंपीरियल कॉलेज ऑफ़ लंदन जैसे ग्लोबल संस्थान शामिल थे, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने नेशनल और इंटरनेशनल दोनों संस्थानों में टॉप रैंक पर पहुंचकर शानदार प्रदर्शन किया है। यह दुनिया की टॉप 2 प्रतिशत प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों की सूची में शामिल हो गई है।
उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के सिर्फ़ 12 सालों में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भारत और दुनिया भर में खुद को एक प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान के रूप में स्थापित किया है।
डॉ. प्रोफेसर बावा ने कहा कि एकेडमिक एक्सीलेंस और शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड की वजह से, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ब्लू चिप कंपनियों और एमएनसी के लिए सबसे पसंदीदा जगह बन गई है, जो यहां के फ्रेश टैलेंट को हायर करने के लिए अक्सर यूनिवर्सिटी आते हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर 1100 से ज़्यादा रिक्रूटर्स के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनी है, जिसमें कई प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनियां और कॉर्पोरेट हाउस शामिल हैं। सीयू के छात्रों को विभिन्न स्ट्रीम में कुल 6477 जॉब ऑफर मिले, जिससे कई छात्रों को अपनी ड्रीम जॉब पाने में मदद मिली। अकादमिक सेशन 2024-25 में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों को अग्रणी फर्मों से 9500 से ज़्यादा जॉब ऑफर मिले।
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हिमाचल के 580 स्टूडेंट्स को नवंबर 2025-26 तक देश और विदेश की बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले हैं, जबकि मंडी के 29 मेधावी छात्रों को इस साल बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले। 2024-25 में 521 छात्रों को बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले थे। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने वाली शान्या त्रेहन को ग्लोबल Iआईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन से 51 लाख रुपये का जॉब ऑफर मिला। हिमाचल के 306 इंजीनियरिंग और 144 मैनेजमेंट छात्रों को टॉप नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों से जॉब ऑफर मिले। जबकि राज्य के 122 छात्रों को कई जॉब ऑफर मिले। 262 लड़कियों ने भी इस साल टॉप ब्रांड्स से जॉब ऑफर प्राप्त किए। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से एमबीए करने वाले मंडी के अनुज ठाकुर ने गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट लिमिटेड से जॉब ऑफर प्राप्त किया, जबकि मंडी के एक अन्य एमबीए छात्र तुषार द्विवेदी ने इन्फो एज इंडिया लिमिटेड से जॉब ऑफर प्राप्त किया है।
डॉ. बावा ने आगे कहा कि इसके अलावा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एनसीसी विंग देश सेवा करने के इच्छुक छात्रों की उम्मीदों को पूरा किया है। एनसीसी विंग में ट्रेनिंग प्राप्त 43 कैडेट्स ने इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की तीनों विंग्स में ऑफिसर के तौर पर कमीशन प्राप्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



