मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भलस्वा और जहांगीरपुरी में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को भलस्वा और जहांगीरपुरी स्थित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के फ्लैटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के शासनकाल में इन फ्लैट्स को लेकर सिर्फ वादे किए गए, लेकिन गरीब परिवारों के लिए वास्तविक काम नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भलस्वा के ये फ्लैट 2016 में बनकर तैयार हो गए थे, लेकिन पिछले कई वर्षों तक इन्हें किसी भी परिवार को आवंटित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि 2016 से 2025 तक ये फ्लैट जर्जर अवस्था में पहुंच गए, लेकिन पिछली सरकार ने एक भी घर गरीबों को नहीं दिया। दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि झुग्गियों में रहने वाले सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान फ्लैट परिसर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में पार्किंग, मार्केट, ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी तथा बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलग-अलग सुविधाएं विकसित की जाएंगी। सरकार की योजना इन पुराने और जर्जर फ्लैट्स को मॉडल बस्ती के रूप में विकसित करने की है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार जल्द ही फ्लैटों के पुनर्विकास और आवंटन की प्रक्रिया को तेज करेगी, ताकि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, विधायक दीपक चौधरी और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



