उत्तरकाशी, 9 दिसंबर (हि.स.)। नौगांव में हिसर संस्था की पहल पर यमुना घाटी के आपदा प्रभावितों 28 गांवों में 900 परिवारों को आपदा राहत किट वितरित किये गये है।
हिसर संस्था की सचिव स्वतंत्री बंधानी ने बताया कि उक्त आपदा किट अमीरीकेयर फाउंडेशन एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता और आपदा राहत संगठन है, जो दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आपदा प्रभावित लोगों को चिकित्सा आपूर्ति और सहायता पहुंचाने का काम करता है। फाउंडेशन के राज्य समन्वयक महेंद्र नेगी और सचिन ने आपदा राहत किट वितरण कार्यक्रम 4 दिसंबर 2024 से शुरू किया गया।
हिसर संस्था की सचिव ने बताया कि आपदा राहत किट आपदा प्रभावित परिवारों को एक छोटी सी मदद मिली है और इसमें हनीवेल कंपनी की ओर से जो कीट तैयार की गई है उसमें दैनिक उपयोग की सामग्री, चादर, तिरपाल, मच्छरदानी, पीपा, रस्सी, सेनेटरी किट, कुल मिला कर 22 आइटम इस राहत किट में दिए गए । संस्था की सचिव स्वतंत्री बंधानी ने हनीवेल कंपनी और अमेरीकेयर फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
:
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



