नेशनल हाइवे पर सड़क दुर्घटना में तीन घायल, ट्रक चालक फरार

आसनसोल, 09 दिसंबर (हि. स.)। आसनसोल में नेशनल हाईवे-19 पर घाघर बूडी मंदिर के पास मंगलवार दोपहर एक भीषण दुर्घटना हुई। एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार को घसीटते हुए ट्रक करीब 200 मीटर तक चली गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब मां घाघर बूडी मंदिर के पास स्थित एक कार शोरूम से एक स्विफ्ट डिजायर सड़क पर निकल रही थी। उसी दौरान, आसनसोल से कोलकाता की ओर तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर को करीब 200 मीटर तक घसीट लिया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर जमा हो गए। कार में सवार तीनों यात्रियों को बुरी तरह चोटें आईं, जिसमें चालक का सिर फटने की बात सामने आई है। आनन-फानन में सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा