होलिका दहन मैदान की घेराबंदी के दौरान हुआ विवाद, अधिकारियों ने दोनों पक्षों से मांगा दस्तावेज

होलिका दहन मैदान में लगी भीड़

रामगढ़, 9 दिसंबर (हि.स.)।

रामगढ़ शहर के लोहार टोला में होलिका दहन मैदान एक बार फिर विवादों के कारण चर्चा में है। इस जमीन की घेराबंदी के दौरान विवाद हुआ। इसके बाद काम ठप हो गया। मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने दोनों पक्षों से दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। जांच की प्रक्रिया पूरी होने तक वहां किसी भी प्रकार के काम पर रोक लगा दी गई। मंगलवार को जमीन के दस्तावेज और दावे को लेकर शहर में चर्चाओं का बजार गर्म रहा। जमीन पर दावा करते हुए एक पक्ष जेसीबी, सीमेंट पिलर और कंटीले तार के साथ मैदान की घेराबंदी करने पहुंचा था। लेकिन इसी दौरान दूसरा पक्ष वहां पहुंच गया और जमीन को अपना बताते हुए घेराबंदी का विरोध शुरू कर दिया।

सीओ और पुलिस ने विवाद कराया शांत

सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी रमेश रविदास और रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।अधिकारियों ने दोनों पक्षों से जमीन के कागजात अपने कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा। वर्षों से विवादित रही इस जमीन पर कई बार अलग-अलग लोग इस पर दावेदारी करते रहे हैं। कई लोगों के दावों के बावजूद जमीन अब तक खाली पड़ी है। पहले भी कई बार घेराबंदी की कोशिशें की गईं, लेकिन कई दावेदारों के सामने आ जाने व उनके विरोध के कारण काम रुकता रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश