शराब घोटाला मामले में एसीबी के गिरफ्त में आये आरोपितों से ईडी ने जेल में की पूछताछ

रांची, 09 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के गिरफ्त में आये आरोपितों से ईडी ने मंगलवार को जेल में पूछताछ की। मंगलवार को ईडी की टीम होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंची, जिसके बाद ईडी की टीम ने महेश सीताराम, परेश ठाकोर, विक्रम ठाकोर, बिपिन जाधवभाई परमार और जगन ठाकोर देसाई से पूछताछ की।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आवेदन देकर शराब घोटाले के उन अभियुक्तों से पूछताछ की अनुमति मांगी थी, जिसे एसीबी ने कांड संख्या 9/25 में गिरफ्तार किया है और वे फिलहाल बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। कोर्ट के जरिये अनुमति देने के बाद ईडी ने जेल में पांच लोगों से पूछताछ की।

ईडी की ओर से कोर्ट में दिये गये आवेदन में कहा गया था कि एसीबी की (पीई-3/2024) के जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी। इसमें पाया गया है कि मेसर्स विजन हॉस्पिटलिटी एवं कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड (वीएचएससीपीएल), मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड (एमआइएसएसपीएल) ने फर्जी बैंक गारंटी के सहारे शराब का व्यापार कर सरकार को नुकसान पहुंचाया।

वीएचएससीपीएल ने 5.35 करोड़ और एमआइएसएसपीएल ने 5.02 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी दिया था। महेश सीताराम वीएचएससीपीएल के एमडी हैं। परेश ठाकोर वीएचएसपीएल के निदेशकों में से एक हैं। विक्रम ठाकोर और बिपिन जाधव भाई परमार भी वीएचएससीपीएल के निदेशकों में से एक हैं। इसके अलावा जगन ठाकोर एमआइएसएसपीएल के निदेशक हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे