जनता दरबार में कई आवेदनों का हुआ त्‍वरित निष्पादन

रांची, 9 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी अंचलों में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्‍पादन किया गया। इस दौरान खलारी में 34, सिल्ली में 49, चान्हो में 106, बेड़ो में 143, नगड़ी में 54, रातू में 106, मांंडर में 28 मामलों का निष्पादन किया गया।

वहीं जिले के अन्य अंचलों में भी सैकड़ों आवेदनों पर कार्रवाई की गई।

जनता दरबार के दौरान कई पुराने और लंबित राजस्व मामलों को भी निपटाया गया। अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में आए आवेदनों पर मौके पर ही कार्रवाई की गई, जिससे लोगों को तत्काल राहत मिली।

अंचलवार प्रमुख निष्पादन

सोनाहातू में सरला देवी को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, सिल्ली में छोटा मुरी की गुड़ी देवी और सुकरामनी देवी को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र सौंपा गया।

वहीं मांंडर में ततकुंडो के एके महतो को केसीसी लोन के लिए भूमि सत्यापन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया, जबकि बुढ़ाखुखरा और कंजिया में पंजी-2 में आवश्यक संशोधन किए गए।

ओरमांझी में नारायण महतो के पंजी-2 में सुधार की कार्रवाई पूरी की गई।

हेहल में प्रेम कुमार की ऑनलाइन रसीद निर्गत की गई।

ईटकी अंचल में आवासीय, जाति, आय, केसीसी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित कुल 84 आवेदनों का निष्पादन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar