रांची, 09 दिसंबर (हि.स.)। राज्य पुलिस सेवा के आठ पुलिस अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रमोशन को लेकर गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना भारतीय पुलिस सेवा 1955 के प्रावधानों के तहत जारी की गई है।
जिन अफसरों को आईपीएस में प्रमोशन मिला उनमें शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार, मंजरुल होदा,राजेश कुमार, रौशन गुड़िया, श्रीराम समद शामिल है।
इसी तरह तीन अफसरों को प्रोविजनली शामिल किया गया। इस प्रमोशन लिस्ट में शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर और मुकेश कुमार महतो के नाम शामिल किए गए हैं। इन तीनों अधिकारियों को फिलहाल “प्रोविजनली” शामिल किया गया है, अर्थात उन पर लंबित किसी भी आपराधिक या विभागीय मामले की जांच पूरी होने और राज्य सरकार से उपयुक्तता प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही अंतिम नियुक्ति की जाएगी।
इस अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि चयन सूची में नाम आने के बाद भी नियुक्ति तभी होगी जब यूपीएससी की औपचारिक अनुशंसा, राज्य सरकार की सतर्कता/ईमानदारी प्रमाणित रिपोर्ट और सभी लंबित प्रकरणों के निपटारे के बाद अंतिम आदेश जारी होगा।
गृह मंत्रालय की अधिसूचना में यह बताया गया है कि संघ लोक सेवा आयोग ने 8 दिसंबर 2025 को बैठक कर वर्ष 2022 और 23 की चयन सूची को अपनी स्वीकृति प्रदान की है। अधिसूचना के मुताबिक झारखंड राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के नाम को चयन सूची में शामिल किया गया है, जिन्हें आईपीएस में पदोन्नति के बाद झारखंड कैडर में रिक्त पड़े आठ पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



