रामगढ़ कॉलेज 11 शर्तें पूरी करे तो मिलेगा विश्वविद्यालय का दर्जा: सुदिव्य सोनू
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
रांची, 9 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड में रामगढ़ कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने की संभावना बढ़ गई है। यदि कॉलेज केंद्रीय शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित 11 शर्तों को पूरा कर लेता है, तो राज्य सरकार इसकी मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजेगी। यह जानकारी राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को दी।
यह मुद्दा कांग्रेस की रामगढ़ विधायक ममता देवी ने ध्यानाकर्षण सूचना के तहत उठाया था। उन्होंने कहा कि रामगढ़ कॉलेज में लगभग पांच हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और उच्च शिक्षा के लिए उन्हें करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर हजारीबाग जाना पड़ता है। ऐसे में कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने से छात्रों को बड़ी सुविधा होगी।
मंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त करने के लिए कॉलेज को केंद्रीय शिक्षा विभाग की 11 अनिवार्य शर्तें पूरी करनी होती हैं। वर्तमान में रामगढ़ कॉलेज इनमें से सात शर्तें पूरी कर चुका है। मंत्री ने विधायक से आग्रह किया कि शेष चार शर्तों को पूरा करने में कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर प्रयास करें, ताकि प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ सके।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



