डीसी ने की पर्यटन विकास और जिला खेल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
रामगढ़, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिला एवं प्रखंड स्तर पर इनडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। जिला खेल पदाधिकारी पर्यटन विकास और खेल विकास को ध्यान में रखकर तत्परता दिखाएं। वे स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि की रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करें। यह बातें मंगलवार को डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने पर्यटन विकास एवं जिला खेल कार्यालय की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान कही। बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने डीसी को बताया कि विभागीय स्तर से जिला और प्रखंड स्तर पर इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम निर्माण किया जाना है।
इस दारौन डीसी ने पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्हें जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मौके पर डीसी ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जिला और प्रखंड स्तरीय खेल स्टेडियम निर्मित करने, सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अखरा निर्माण करने की चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



