विनय चौबे के करीबी व्यवसायी नवीन पटवारी के घर एसीबी की छापेमारी
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
दुमका, 9 दिसंबर (हि.स.)। रांची में व्यवसायी श्रवण जालान के बाद अब दुमका के व्यवसायी नवीन पटवारी के ठिकानों पर एसीबी की दिन भर छापेमारी चली। एसीबी के अधिकारियों ने नगर थाना क्षेत्र के यामहा शोरूम के समीप व्यवसायी नवीन पटवारी के घर को दिन भर खंगालती रही। करीब 5 बजे शाम एसीबी अधिकारी वापस गए। हालांकि मामले में किसी अधिकारी ने कुछ भी बताने से मना किया। सूत्रों की माने तो निलंबित आईएएस विनय चौबे के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी द्वारा दर्ज मामले में कार्रवाई की गई है। व्यवसायी नवीन पटवारी निलंबित आईएस विनय चौबे के करीबियों में से एक है। एसीबी को अंदेशा है कि विनय चौबे ने अपनी काली कमाई को व्यवसायियों के पास कारोबार के लिए लगाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार



