पिता-पुत माैत मामले में 21 लाख मुआवजा और नियोजन पर बनी सहमति
- Admin Admin
- Dec 09, 2025

बोकारो, 9 दिसंबर (हि.स.)। चंदनकियारी प्रखंड के बनगोड़िया ओपी क्षेत्र अंतर्गत तालगोडिया रेलवे स्टेशन के पास सड़क हादसे में मृत कैलाश सिंह और पुत्र कृष्ण प्रसाद सिंह के परिजनों को लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड कंपनी की ओर से 21 लाख रूपये एवं उनके आश्रित को कॉन्ट्रैक्ट आधार पर नियोजन दिया जायेगा ।
लक्ष्य पावर टेक कंपनी के अगर कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाता है, तो जो भी कंपनी की कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, उसको ओएनजीसी नियोजन के लिए अनुशंसा करेगी।
उल्लेखनीय है कि चंदनकियारी के बनगोडिया ओपी क्षेत्र के पर्वतपुर ओएनजीसी अधीन कार्यरत स्कॉर्पियो गाड़ी ने पर्वतपुर निवासी कैलाश सिंह एवं उनके पुत्र कृष्ण सिंह को अपने चपेट में ले लिया था। मौके पर ही पिता-पुत्र की मौत हो गई। जिसके बाद से आकर्षित ग्रामीणों ने ओएनजीसी मुख्य गेट को जाम कर दिया गया। धनबाद सांसद ढुल्लू महतो की पहल पर अंचल अधिकारी रवि कुमार आनंद,ओपी प्रभारी, लक्ष्य पावरटेक कंपनी के अधिकारी एवं विभिन्न राजनितिक दलों के लोग एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में वार्ता सफल हुई। जिसमें मृतक कैलाश के पत्नी नेणु देवी के खाते में 21 लाख रुपया एवं कॉन्टैक्टर आधार पर नियोजन देने की बात पर सहमति बनी। बाद में जाम को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार



