झारखंड शराब घोटाला: दुमका में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी के रिश्तेदार के घर छापेमारी
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
रांची, 08 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को दुमका में बड़ी कार्रवाई की। एसीबी की टीम ने निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे के करीबी माने जाने वाले व्यवसायी श्रवण जालान के रिश्तेदार नवीन पटवारी के आवास पर छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नवीन पटवारी और उनके तीन भाई इसी मकान में रहते हैं। छापेमारी के दौरान इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और मीडिया कर्मियों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। मौके पर मौजूद अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से बच रहे हैं।
इससे पहले सोमवार को एसीबी ने रांची में श्रवण जालान के घर और कार्यालय पर छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी को जमीन के दस्तावेज, कई मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण मिले थे, जिनकी तकनीकी जांच जारी है। छापेमारी के समय श्रवण जालान घर पर मौजूद नहीं थे। माना जा रहा है कि अब एसीबी जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी करेगी।
आधिकारिक सूत्रों का दावा है कि विनय चौबे ने अपनी कथित अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के जरिए अलग-अलग जगहों पर निवेश किया था। इसी कड़ी में कार्रवाई तेज की गई है।
इससे पहले रविवार को एसीबी ने विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। साथ ही चौबे के करीबी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में बिहार के लखीसराय में भी छापेमारी की गई थी।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



