वृद्ध ने दामोदर पुल से छलांग लगा दी जान, बेटे ने बताया विक्षिप्त

रामगढ़, 9 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ शहर के दामोदर नदी पुल से छलांग लगाकर एक वृद्ध व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। मंगलवार की शाम हुई इस घटना ने हर परिवार को सोचने पर मजबूर कर दिया। जब बाप की लाश देखने बेटा और परिवार के लोग पहुंचे तो उस वृद्ध व्यक्ति से अपना पल्ला झाड़ते नजर आए। बेटे ने तो अपने बाप को मानसिक तौर पर विक्षिप्त तक बता दिया।

मरार के रहने वाले रामप्रवेश प्रसाद

दामोदर पुल से छलांग लगा कर जान देने वाले 66 वर्षीय वृद्ध की पहचान रांची रोड मरार निवासी रामप्रवेश प्रसाद के रूप में हुई। मूल रूप से बिहार राज्य के रोहतास जिला अंतर्गत चुटिया थाना के तिलोफर गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद अपने परिवार के साथ मरार में रहते थे। मंगलवार को घर में उनके साथ क्या हुआ, इसका पता तो किसी को नहीं चला। लेकिन जब वे दामोदर नदी पुल पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें छलांग लगाते हुए देखा। पुल से गिरते ही 66 वर्षीय रामप्रवेश प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

कलयुगी बेटे ने बाप को बताया विक्षिप्त

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस दामोदर नदी पहुंची। वहां वृद्ध रामप्रवेश प्रसाद की लाश को अपने कब्जे में लिया। घटना की जानकारी कुछ ही पलों में रामप्रवेश प्रसाद के परिवार वालों को मिली। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उनका बेटा शशिकांत मेहता भी पुलिस के पास पहुंचा। उसने अपने स्वर्गीय पिता को मानसिक तौर पर विक्षिप्त करार दिया। साथ ही धार्मिक, पारिवारिक और भावनात्मक जुड़ाव का हवाला देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात भी कही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश