छात्र अधिकार पदयात्रा विधानसभा पहुंचने से पहले पुलिस ने रोका, किया हंगामा
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
रांची, 09 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम ) के नेतृत्व में निकाली गई छात्र अधिकार पदयात्रा को मंगलवार को विधानसभा परिसर से पहले ही पुलिस ने रोक दिया। पदयात्रा पार्टी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो की अगुवाई में निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, युवा और संगठन के कार्यकर्ता शामिल थे।
पदयात्रा जैसे-जैसे विधानसभा की ओर बढ़ने लगी विधानसभा से पहले ही सुरक्षा बलों ने बैरिकेड लगाकर यात्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
मौके पर जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य में छात्र हित से जुड़े कई मामले लंबे समय से लंबित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सरकारी नौकरियों में बहाली रुकी हुई है, पूर्व से ली गई परीक्षाओं में भी नियुक्ति प्रक्रिया में देरी की जा रही है, कई प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर नहीं हो पा रही हैं। साथ ही छात्रवृत्ति के मामलों में भी गंभीर अनियमितता है।
मौके पर मौजूद छात्रों ने कहा कि राज्य में रोजगार की स्थिति बेहद चिंताजनक है। नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होने से लाखों युवा प्रभावित हो रहे हैं। सरकार ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन जमीन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
वहीं मौके पर देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य छात्रों की समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचाना था। उन्होंने कहा कि छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में न तो नियुक्तियां हो रही हैं और न ही छात्रों को छात्रवृत्ति मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा तक पहुंचकर अपना पक्ष रखना चाहते थे, लेकिन हमें रोक लिया गया। इससे राज्य भर के छात्रों की आवाज और बुलंद होगी। उन्होंने आगे कहा कि जेएलकेएम आने वाले दिनों में और बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



