बीएचयू के डॉ. ओम प्रकाश हैन्स ज़ाइडेल फ़ाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त

वाराणसी, 09 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ,जर्मन स्टडीज़ विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. ओम प्रकाश को हैन्स ज़ाइडेल फ़ाउंडेशन का कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति को विश्वविद्यालय में गौरवपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा है। इस नई भूमिका में डॉ. ओम प्रकाश शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न प्रस्तावों की रूपरेखा तैयार करने, उनके विकास एवं क्रियान्वयन का दायित्व निभाएँगे। साथ ही वे देश–विदेश के शैक्षणिक संस्थानों तथा साझेदार संगठनों के साथ शोध, संवाद और सहयोग के नए अवसर तलाशने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। इसके अतिरिक्त, वे पूर्व छात्रों द्वारा संचालित प्रकाशनों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें एक साझा अकादमिक मंच प्रदान करने में भी योगदान देंगे। य़ह जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय ने मंगलवार को दी। बताया गया कि हैन्स ज़ाइडेल फ़ाउंडेशन अपनी वैचारिक और व्यावहारिक गतिविधियों को पाँच प्रमुख विभागों के माध्यम से संचालित करता है। इनमें अकादमी फॉर पॉलिटिक्स एंड करंट अफेयर्स समकालीन राजनीतिक, सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर शोध करती है, जबकि इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिटिकल एजुकेशन नागरिक शिक्षा, लोकतांत्रिक मूल्यों और नेतृत्व विकास हेतु विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है।

इंस्टीट्यूट फॉर स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स प्रतिभाशाली युवाओं को छात्रवृत्तियों के माध्यम से प्रोत्साहित करता है, वहीं इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन वैश्विक स्तर पर सुशासन, लोकतंत्र, आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में कई परियोजनाओं का संचालन करता है। इंस्टीट्यूट फॉर यूरोपियन एंड ट्रांसअटलांटिक डायलॉग यूरोप, अमेरिका और कनाडा के बीच सहयोग व समझ को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कार्य करता है। कार्यालय के अनुसार इन सभी गतिविधियों को केंद्रीय प्रशासनिक सेवाएँ समर्थन देती हैं, जबकि बान्ज़ मठ का शैक्षिक केंद्र तथा म्यूनिख स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर प्रशिक्षण और संवाद के प्रमुख स्थल हैं। फ़ाउंडेशन के कार्यों का मूल आधार नागरिक–राज्य संबंध, वैश्वीकरण और क्षेत्रीय पहचान का संतुलन, अंतरराष्ट्रीय संघर्षों व प्रवासन के कारण विकसित हो रहे नए वैश्विक परिदृश्य में यूरोप की भूमिका तथा आने वाली पीढ़ियों के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी जैसे मुद्दों पर केंद्रित है। डॉ. ओम प्रकाश की नियुक्ति पर विभाग में हर्ष का वातावरण है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी