राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिये कौशलम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर में प्रशासनिक कार्यों एवं गतिविधियों की बेहतर समझ, समन्वय तथा कुशल संचालन हेतु क्षमता निर्माण के अंतर्गत कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशासनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशलम् का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के सभी विभागो के विभागाध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा कौशलम् 2025 संस्थान में सहयोग, समन्वय और टीम-आधारित कार्य संस्कृति को मजबूत करेगा। कौशलम् 2025 में टीम की शक्तियों एवं कमजोरियों की पहचान,प्रभावी टीमवर्क रणनीतियों का निर्माण तथा यह समझना था कि नेतृत्व के व्यवहार का संस्थागत प्रदर्शन पर क्या प्रभाव पड़ता है। चर्चा में यह भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया कि अलग-थलग कार्य करने की प्रवृत्ति से हटकर अंतर-विभागीय सहयोग,समन्वय एवं साझा उत्तरदायित्व की संस्कृति विकसित की जाए। प्रशिक्षण के दौरान अनेक सत्रों का आयोजन किया गया। जिनमें संवादात्मक केस स्टडीज़, प्रतिभागी-नेतृत्व वाले व्याख्यान और व्यावहारिक प्रबंधन अभ्यास शामिल थे। प्रत्येक प्रतिभागी को संस्थागत प्रशासन, शैक्षणिक तंत्र, चिकित्सालय प्रबंधन, अनुसंधान प्रक्रियाओं तथा रोगी सेवा से संबंधित एक वास्तविक परियोजना दी गई। टीमों ने अपने विश्लेषण प्रस्तुत किए। साथ ही पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए तथा पक्ष–विपक्ष के तर्क-वितर्क में भाग लिया। इससे प्रतिभागियों में आलोचनात्मक चिंतन, समस्या समाधान तथा सहयोगात्मक निर्णय लेने की क्षमता का सशक्त विकास हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



